खोदाई में सीवर पाइप लाइन टूटी, महिला वार्ड में भरा पानी
गाजियाबाद : संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में कंपोस्ट खाद के लिए गड्ढा खोदने के दौरान सीवर पाइप लाइन फटने से अस्पताल परिसर में सीवर का गंदा पानी फैल गया। शिकायत करने पर निगम कर्मचारी वहां पहुंचे, लेकिन सीवर लाइन सही किए बिना ही लौट गए। अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि लाइन सही करने के लिए कहा गया तो उन्होंने सुविधा शुल्क की मांग की।
सोमवार को नगर निगम के कर्मचारी अस्पताल परिसर में कंपोस्ट खाद बनाने के लिए गड्ढा खोदने आए थे। पाइप लाइन फटने और गंदा पानी फैलता देख गड्ढा खोदने आए कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए। अस्पताल प्रबंधन की शिकायत के बाद निगम के कर्मचारी गाड़ी में आए और उन्होंने गड्ढा काफी गहरा है और उसमें गैस भी भर गई की बात कही, जिसे बिना उपकरणों से सही करना संभव नहीं है। आरोप है कि जब इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही गई तो कर्मचारी सकर मशीन लाने और गाड़ी में डीजल डलवाने को कहकर वहां से चले गए। जब फोन करके कर्मचारियों से आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गाड़ी में तेल डलवाने के लिए पैसे जाने की मांग की और नहीं देने पर काम नहीं करने को कहा। अस्पताल के महिला वार्ड के पास लगभग चार फुट गहरा गड्ढा खुदा हुआ है और सीवर का गंदा पानी फैला है, जिससे पूरे वॉर्ड में बदबू फैल गई है।